Process of Growing Lotus at Home - कमल को राष्ट्रीय फूल (National Flower Lotus) का दर्जा दिया गया है। कमल (वानस्पतिक नाम:नीलंबियन न्यूसिफ़ेर...
Process of Growing Lotus at Home - कमल को राष्ट्रीय फूल (National Flower Lotus) का दर्जा दिया गया है। कमल (वानस्पतिक नाम:नीलंबियन न्यूसिफ़ेरा (Nelumbian nucifera) वनस्पति जगत का एक पौधा है जिसमें बड़े और सुन्दर फूल खिलते हैं। यहां कमल को सिर्फ फूल की तरह नहीं उगाया जाता, बल्कि इसके औषधीय और धार्मिक महत्व भी है. कमल के फूल को हिंदू देवी-देवताओं को चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। बाजार में इसकी काफी डिमांड (Lotus Demand) भी होती है, लेकिन कमल का फूल हर जगह मिल पाता, क्योंकि ये एक जल निकाय फूल है, जिसे तालाब, नदी, सरोवर जैसे जल निकायों में ही उगा सकते हैं ।कमल के फूल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
हालांकि, कई लोगों को लगता है कि कमल के फूल केवल तालाब में ही उगते हैं,गमले में भी कमल उगाया जा सकता है । लगभग वैसे ही जैसे तालाबों और दूसरी जगहों पर कमल के फूल, फल और पत्ते आप देखते हैं.कमल के फूल इतने सुंदर होते हैं, कि यदि आप उदासी महसूस कर रहे हैं, तो कमल के आस-पास समय बिताने से, आपका मूड अच्छा हो सकता है। कमल के पौधे में लाल, नीले, गुलाबी, सफेद तथा और भी कई रंगों के बेहद खूबसूरत फूल खिलते हैं, जिनको देखकर सारा स्ट्रेस दूर हो जाता है। कमल के पौधे के बारे में ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह केवल झील या तालाब में ही उगता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, घर पर भी कमल का फूल बेहद आसानी से उगाया जा सकता है। वैसे तो कमल के फूल को बीज (Seeds) और कंद (Tuber) 2 तरीकों से उगाया जाता है। लेकिन इस लेख में आप, कमल के पौधे को बीज से उगाने के बारे में जानेंगे। यदि आप चाहें तो बेहद सिंपल स्टेर्स फॉलो करके घर पर ही कमल का फूल उगा सकते हैं । इसके लिये ज्यादा जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि फ्लावर पॉट, टब या टैंक में भी कमल का पौधा (Lotus Plant at Home) लगा सकते हैं ।
आवश्यक सामग्री-
- कमल के बीज (Lotus Seeds) - एक कांच का ग्लास - दो गमले (एक नॉर्मल साइज और एक टब साइज) - चिकनी काली मिट्टी - वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद - पानी का टैंककमल के बीज से बनायें पौधा -
कमल का पौधा लगाने के दो तरीके होते हैं, या तो बाजार से पौधा खरीदकर किसी कंटेनर में लगा दिया जाये, या फिर बीज की मदद से एक दम नया पौधा बनाया जाये. ज्यादातर लोग गमले या टैंक में बीज को लगाकर पौधा बनाते हैं. इसकी प्रोसेस थोड़ी लंबी होती है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर 7 महीने के अंदर ताजा कमल के फूलों से घर-आंगन को खुशहाल बना सकते हैं. सबसे पहले किसी प्रमाणित नर्सरी या फिर ऑनलाइन मार्केट से कमल के बीजों को खरीद लें. इन बीजों की ऊपरी परत को हल्का सा चटकाकर 24 घंटे के लिये पानी के गिलास में रख दें, जिससे कि बीद का अंकुरण हो सके. इसी तरह 15 दिन तक हर 24 घंटे बाद गिलास का पानी बदलना होगा, जिससे बीज को अंकुरण और पौधा का विकास अच्छे से होगा. 15 दिन बाद जब बीजों से जड़ निकलने लगें, तब इन बीजों को तैयार गमले में लगा देना चाहिये.इस तरह तैयार करें गमला
सबसे पहले मीडियम साइज वाला गमला तैयार करना होना. इसके लिये वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद और मिट्टी लें. - अब इस गमले में सबसे नीचे 2 इंच मोटी गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट की परत बिछायें. - खाद के ऊपर दोबारा 4 से 6 इंच ऊंची काली मिट्टी या चिकनी मिट्टी की परत लगा दें. - अब तैयार गमले में हल्का पानी लगाकर अंकुरित बीजों को मिट्टी के अंदर 1से 1.5 इंच गहराई में दबा दें. - कमल के बीजों की बुवाई के बाद ऊपर से मिट्टी बुरक दें और गमले में हल्का पानी भी लगायें. - अब बड़ा साइज (18 इंच) का टब लेकर इसके अंदर कमल के गमले को रख दें. - इसके बाद टब को ऊपर तक पानी से भर दें, जिससे कमल का गमला पूरा पानी में डूब जाये. - ध्यान रखें कि टब के पानी को हर 15 दिन में बदलना होता है, ताकि कीट-पतंग या काई जमने से रोका जा सके.